आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं हमारी दुनिया का पाठ ‘सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग’ का नोट्स को देखने वाले है। Suchna Praudyogiki Udyog
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग |
प्रश्न 1. सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) किसे कहते है?
उत्तर– वैसी विधि जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान शीघ्रता (जल्दी) से होता है, उसे सूचना प्रौद्योगिकी कहते है। जैसे– टेलीफोन, अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रह, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि।
👉 प्राचीन काल में सूचनाएँ ताली बजाकर, आग जलाकर, पशु-पक्षियों की बोलियां बोलकर दी जाती थी।
वाई फाई (Wi-Fi)
(i) वाईफाई का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) है।
(ii) वाई फाई एक ऐसी प्रणाली है, जो किसी क्षेत्र में कंप्यूटर या मोबाइल को बिना तार के इंटरनेट से जोड़ती है।
ई-मेल (E-mail)
(i) ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है, और इसका आविष्कार रे टॉमलिंसन ने किया था।
(ii) इसके द्वारा संदेशों (Messages) को कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से बिना तार के इंटरनेट के द्वारा शीघ्रता से भेजा जाता है।
GPS
(i) GPS का पूरा नाम ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है। इसे हिंदी में वैश्विक स्थान निर्धारण प्रणाली कहते हैं।
(ii) इसका विकास सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने किया था।
(iii) जीपीएस की सहायता से किसी व्यक्ति या वस्तु की स्थिति (location) का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
ब्रॉड बैंड (Broadband)
(i) इसका पूरा नाम ब्रॉड बैंड विड्थ है।
(ii) यह एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होता है जिसमें सूचनाओं को तेजी से भेजने या प्राप्त करने के लिए wide band की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है।
👉 सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का केन्द्र बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि आदि शहरों में हैं। सूचना प्रौद्योगिकी का आधार सॉफ्टवेयर है। ऐसे 20 सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क भी विभिन्न शहरों में हैं।
Silicon Valley (सिलिकॉन घाटी)
(i) संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के सान फ्रान्सिस्को खाड़ी क्षेत्र का दक्षिणी भाग सिलिकॉन वैली के नाम से प्रसिद्ध है।
(ii) आरम्भ में यहाँ पर भारी संख्या में सिलिकॉन के चिप बनाने वाली कम्पनियों के कारण इसे यह नाम मिला।
(iii) बेंगलुरु सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का एक प्रमुख केंद्र है, इसलिए इसे सिलिकॉन नगर या भारत की आईटी राजधानी कहा जाता है।
(iv) बेंगलुरु, कर्नाटक राज्य की राजधानी है, जो दक्कन पठार पर स्थित हैं। इस शहर की जलवायु सालों भर नम रहती है। और यह शहर धूल से मुक्त है, और बगीचों से भरपूर है, इसलिए इसे गार्डन सिटी (बगीचों का शहर) के नाम से भी जाना जाता हैं।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के हमारी दुनिया के पाठ 3 (ग) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग (Suchna Praudyogiki Udyog) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !