आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
1. ‘क्राई-जीन’ बॉलकृमि से किस फल को बचाता है?
(A) कपास
(B) आम
(C) चाय
(D) गेहूँ
2. जैव रिएक्टर अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है ?
(A) उत्पाद
(B) जीव
(C) माध्यम
(D) सभी
3. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?
(A) फ्रीब्रोईन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन
(D) किरैटीन
4. ट्रांसजेनिक सुनहरे धान में किस विटामिन की प्रचुर मात्रा पायी जाती है?
(A) ग्लूटेनिन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
5. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है?
(A) DNA के संतत द्विगुणन में
(B) DNA के असंतत द्विगुणन में
(C) DNA के पश्चगामी स्ट्रैड में
(D) (B) और (C) दोनों
6. Cry LAb किसे नियंत्रित करता है?
(A) कॉर्न छेदक को
(B) गेहूँ के रस्ट को
(C) कपास के कीटों का
(D) मक्का के कीटों को
7. कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं?
(A) एलाइजा का
(B) कल्चर का
(C) रसायनों का
(D) विश्लेषणात्मक
8. ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं?
(A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
(B) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु
(C) प्रतिजैविक की खुराक हेतु
(D) इन सभी हेतु
9. इनमें से कौन DNA कृन्तकीकरण में वाहक नहीं है?
(A) BAC एवं YAC
(B) अभिव्यक्ति वाहक
(C) tDNA
(D) इनमें से कोई नहीं
10. जैव संश्लेषित उत्पादों का परिष्कृत तैयार होकर विपणन के लिए भेजे जाने के पूर्व अनुप्रवाह संसाधन के अन्तर्गत आता है-
(A) पृथक्करण
(B) शोधन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
11. यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी में अभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं-
(A) पुनर्योगज प्रोटीन
(B) विषमजात प्रोटीन
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
12.इनमें से पश्च विषाणु कौन है ?
(A) हेपेटाइटिस वाइरस
(B) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस
(C) माइक्रो वायरस इन्फ्लूएंजी
(D) इनमें से सभी
13. किसी भी जीन की अनभिव्यक्ति इनमें से किसके द्वारा संपादित होती है?
(A) छोटा व्यतिकारी RNAi
(B) एंटीसेन्स RNA
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
14. सर्वप्रथम क्लीनिकल जीन चिकित्सा का उपयोग किसके लिए किया गया था?
(A) चिकेन पॉक्स
(B) एडिनोसिन डीएमिनेज की कमी
(C) डायबिटीज मेलिटस
(D) रूमेटॉयड अर्थराइटिस
15. एसीटाबुलेरिया निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
16. ताइचुंग-1 किसकी किस्म है?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) गन्ना
(D) मक्का
17. मिलर प्रयोगशाला में क्या बनाये थे?
(A) मिथेन
(B) अमीनो एसिड
(C) हाइड्रोजन
(D) अमोनिया
18. Bt-कॉटन किसके प्रतिरोधी है?
(A) कीट
(B) खरपतवार
(C) लवण
(D) सूखा
19. वांछित विशेषताओं वाले पौधे और जन्तुओं को प्राप्त करना किसके द्वारा संभव हुआ है?
(A) जेनेटिक इंजीनियरिंग
(B) क्रोमोसोमल इंजीनियरिंग
(C) उत्तक संवर्धन
(D) इंकेबाना तकनीक
20. ‘नियासीन’ विटामिन है-
(A) B1
(B) B2
(C) B12
(D) B4
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
21. प्रथम परजीवी गाय का नाम क्या था?
(A) रोजी
(B) बबली
(C) हीरा
(D) मोती
22. पौधों में पितृणनाशी प्रतिरोधक जीन होता है-
(A) Ct
(B) Mt
(C) Bt
(D) Gst
23. कौन-सा ‘थियामिन’ विटामिन है?
(A) B1
(B) B2
(C) B6
(D) B12
24. निम्न में परजीवी जंतु कौन-सा है?
(A) मछली
(B) खरगोश
(C) सूअर
(D) इनमें सभी
25. प्रथम परजीवी गाय का नाम क्या था?
(A) रोजी
(B) बबली
(C) हीरा
(D) मोती
26. मधुमेह रोगियों के द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला इंसुलिन किसके अग्नाशय से निकाला जाता है?
(A) बकरी
(B) सूअर
(C) मुर्गा
(D) भैंस
27. निम्नलिखित में से किसके लिए प्रतिरोधी पादपों के विकास हेतु RNA इण्टरफेरेन्स की प्रक्रिया का प्रयोग किया जा रहा है ?
(A) कवक
(B) विषाण
(C) कीट
(D) निमेटोड्स
28. RNA अंतरक्षेप क्या है?
(A) पीड़कनाशी
(B) कोशिकीय सुरक्षा की विधि
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. अल्जाइमर रोग मनुष्य में निम्न में से किसकी कमी से सम्बन्धित है?
(A) डोपामाइन
(B) गामा एमीनो ब्यूटरिक अम्ल
(C) एसीटाइलकेलिन
(D) ग्लूटेमिक अम्ल
30. Bt क्या है?
(A) एक जीवविष प्रोटीन
(B) एक प्रतिरोधक
(C) पीड़कनाशक
(D) उपरोक्त सभी
JOIN NOW
31. प्रतिजैविक फ्लेविसिन किससे प्राप्त होता है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
(B) एस्परजिलस फ्लेक्स
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसिएस
(D) स्ट्रप्टोमाइसीज फ्रेडी
32. सुपर बंग की खोज किसने की ?
(A) हरगोविन्द खुराना ने
(B) आनन्द मोहन चक्रवर्ती ने
(C) दिलीप शाह ने
(D) रॉबर्ट हुक ने
33. सोमैटिक संकरण का कार्य किया जा सकता है-
(A) अर्द्धगुणित परागकोष द्वारा
(B) प्रोटोप्लास्ट के फ्यूजन द्वारा
(C) कोशिका के कल्चर द्वारा
(D) परागकण के कल्चर द्वारा
34. Bt विष का प्रभाव किस कीटवर्ग पर होता है?
(A) लेपिडाप्टेरॉन
(B) कोलियोप्टेरान
(C) डायप्टेरॉन
(D) इन सभी पर
35. अल्कोहल उद्योग में उत्पन्न बैक्टीरिया का नया स्ट्रेन कौन-सा है?
(A) E. Coli
(B) सैक्रोमायसीन
(C) बैसीलस सबटायलिस
(D) स्यूडोमोनास पुटीडा
36. इनमें कौन क्राई जीन फसल को छेदक से बचाता है?
(A) cry IAc
(B) cry IIAb
(C) cry IAb
(D) इनमें से सभी
37. गोल्डेन राइस में किस विटामिन को स्थानांतरित किया गया है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
38. निम्नलिखित में से कौन-सा रेशेदार प्रोटीन का उदाहरण है?
(A) इंसुलिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) फाइब्रोइन
(D) ग्लूकोजन
39. जीन चिकित्सा का प्रथम बार प्रयोग कब किया था?
(A) 1990 में
(B) 2000 में
(C) 1890 में
(D) 1999 में
40. संकरण की पहचान किसके द्वारा की जाती है?
(A) PCR
(B) ऑटोरेडियोग्राफी
(C) ELISA
(D) इलेक्ट्रोफोरेसिस
41. खाद्य उत्पादन में वृद्धि हेतु कौन-सी संभावना हम सोच सकते हैं?
(A) कार्बनिक कृषि
(B) कृषि रसायन आधारित कृषि
(C) आनुवंशित आधारित कृषि
(D) उपरोक्त सभी
42. निम्न में से किसके द्वारा कीटनाशी पाइरेथ्रम बनाया जाता है ?
(A) साइमोपोगोन
(B) टेफ्रोसिया
(C) क्राइसेन्थीमम
(D) विटीवेरिया
43. दूध में कौन-सा डाइसैकेराइड उपस्थित होता है?
(A) माल्टोज
(B) ग्लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) लैक्टोज